Breaking News
:

11 फरवरी तक एमपी पुलिस चलाएगी सेल्फ क्लिक अभियान, साइबर अपराध रोकने दी जाएगी जानकारी

मध्यप्रदेश में साइबर सुरक्षा अभियान 'सेफ क्लिक' का शुभारंभ करते हुए डीजीपी कैलाश मकवाणा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने के लिए आज एक फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने पुलिस मुख्यालय में साइबर सुरक्षा अभियान 'सेफ क्लिक' का शुभारंभ किया। डीजीपी ने अभियान के प्रचार-प्रचार के लिए पोस्टर का भी विमोचन किया। डीजीपी कैलाश मकवाणा ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवा और छात्रों द्वारा व्यापक स्तर पर मोबाइल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है, इन्हीं माध्यमों के जरिए साइबर जालसाज फ्रॉड करते हैं, इसलिए युवाओं, छात्रों को जागरूक किया जाए। छात्रों, युवाओं को सोशल मीडिया उपयोग में सावधनी बरतने की जरूरत है, ताकि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके। अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। 11 फरवरी तक चलने वाले प्रदेश व्यापी इस अभियान की मानीटरिंग एडीजी साइबर योगेश देशमुख के निर्देशन में होगी।


सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन थीम पर चलेगा अभियान

साइबर सुरक्षा अभियान 'सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन' की थीम पर 11 फरवरी तक चलेगा। अभियान में नुक्कड़ नाटक, प्रश्नावली, लघु फिल्म, पोस्टर्स, जनजागरुकता रैली आयोजित की जाएगी, इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक स्टॉफ, स्वंयसेवी संस्थाओं सहित स्थानीय इंफ्लूऐंसर का सहयोग लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूरे देश में साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहे हैं। तकनीक के बढ़ते उपयोग के साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, साइबर बुलिंग, फिशिंग अटैक, हैकिंग और गलत सूचना फैलाने जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। बैनर और पोस्टर प्रदर्शन सेफ क्लिक अभियान के दौरान पुलिस थानों, यूनिट मुख्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सूचना संबंधी बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us