MP News : एमपी के 49 लाख परिवारों को मिला पक्का घर, नीमच में 348 आवास कॉलोनी का सीएम डॉ. मोहन ने किया वर्चुअल लोकार्पण

MP News : भोपाल : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 49 लाख से अधिक परिवारों का अपना घर का सपना साकार हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन से वर्चुअल रूप से नीमच में निर्मित 348 अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट (AHP) आवास कॉलोनी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर 348 परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया। सीएम ने लाभार्थियों से संवाद कर धनतेरस और पंच दिवसीय दीपोत्सव की बधाई दी, ताकि वे अपने नए घर में दिवाली मना सकें।
MP News : नीमच के 348 परिवार मनाएंगे घर में दिवाली
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "अपना घर हर किसी का सपना होता है। नीमच के ये 348 परिवार सालों पुराने सपने को हकीकत में बदलते देख रहे हैं। इस बार उनकी दिवाली सबसे खास होगी, क्योंकि वे अपने पक्के घर में दीप जलाएंगे।" उन्होंने बताया कि 134 करोड़ की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में 144 EWS, 144 LIG, 60 MIG आवास और 33 कमर्शियल प्लॉट शामिल हैं। यह मल्टी-स्टोरी कॉलोनी चमचमाती सड़कों, व्यवस्थित नालियों, ओवरहेड टैंक, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स, पार्क, हेल्थ केयर सेंटर, बस स्टॉप, फायर स्टेशन और स्कूल भूमि के साथ एक सम्पूर्ण परिसर है।
MP News : पीएम मोदी का संकल्प: देश के सभी को घर
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "पीएम का खुद का कोई घर नहीं, लेकिन उन्होंने 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्का मकान दिया है। जब गरीब का घर रोशन होता है, तभी सच्ची दीपावली होती है।" उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत प्रदेश में 10 लाख नए आवास बनेंगे। मध्य प्रदेश को इस योजना के क्रियान्वयन में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड में दूसरा स्थान मिला है, जबकि नीमच हमेशा अव्वल रहा है। अब तक 40 लाख ग्रामीण और 8 लाख शहरी परिवारों को घर मिल चुके हैं।
MP News : नीमच का समग्र विकास
मुख्यमंत्री ने नीमच के विकास पर जोर देते हुए कहा, "नीमच में जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा और हवाई सेवाओं से जोड़ा जाएगा। भादवा माता मध्य प्रदेश की वैष्णो देवी के मंदिर का विकास भी होगा।" उन्होंने लाड़ली बहनों को भाई दूज से 250 रुपये अतिरिक्त राशि और किसानों को भावांतर योजना व कोदो-कुटकी उपार्जन का उपहार देने की घोषणा की। सीएम बोले, "हम दीयों की दिवाली के साथ दिलों की दिवाली भी मना रहे हैं।"
MP News : लाभार्थियों को बधाई और कामना
नए घर में प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए सीएम ने कहा, "हमारी नीयत साफ है गरीबों को सशक्त बनाना। पहले योजनाएं बनती थीं, लेकिन लाभ नहीं पहुंचता था। आज छत के साथ स्वाभिमान और सुरक्षा मिल रही है।" यह समेकित परियोजना सम्मानजनक जीवन और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती है।