MP Crime : अमरकंटक एक्सप्रेस से 48 लाख का गांजा बरामद, 7 महिलाएं गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
बाजार मूल्य लगभग 48 लाख 45 हजार रुपये है। इस मामले में सात महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं।
MP Crime : भोपाल। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए आरपीएफ और एनसीबी भोपाल की टीम ने अमरकंटक एक्सप्रेस से 97 किलो गांजा बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 48 लाख 45 हजार रुपये है। इस मामले में सात महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं।
बता दें कि आरपीएफ थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि अमरकंटक एक्सप्रेस में कुछ महिलाएं मादक पदार्थ लेकर पिपरिया जा रही हैं। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंची, संदिग्ध महिलाओं को रोककर पूछताछ की गई। उनकी तलाशी लेने पर संदिग्ध वस्तु गांजा बरामद हुई। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान संध्या कुचबंदिया, सोनम आदिवासी, पूनम कुचबंदिया, कौशिक सोदा, सनो बाई, रानी कुचबंदिया और गायत्रीबाई के रूप में हुई।
उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका आरपीएफ पिपरिया के प्रआर संजय समाधियां, प्रआर वृन्दावन यादव, आर श्यामलाल और एनसीबी भोपाल के एसआई विवेकानंद, कुलदीप एसआई, मुकेश मवाई तथा महिला आरक्षक संजना की रही। सभी आरोपियों को नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया जाएगा, जबकि मामले की आगे की जांच एनसीबी भोपाल द्वारा जारी है।