डॉग्स बाइट को लेकर अलर्ट मोहन सरकार, 7 आईएएस ऑफिसर्स देखेंगे कुत्तों का प्रबंधन

- VP B
- 21 Jul, 2024
मोहन यादव सरकार ने सभी जिलों में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक कमेटी बनाई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय मानसून झमाझम बरस रहा है,और मानसून के बीच कुत्तों के काटने की घटनाएं अचानक से बढ़ने लगी है। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को अपनाने वाला बना कर घायल कर रहे हैं। जिसमें बच्चों की संख्या अधिक है। बढ़ती डॉग बाइट की घटनाओं को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक पहल करते हुए स्ट्रीट डॉग्स की देखरेख को लेकर सात आईएएस अधिकारियों के हाथों में कमान सौंप दी है।
मोहन यादव सरकार ने सभी जिलों में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक कमेटी बनाई है। इनमें 7 IAS ऑफिसर्स को शामिल किया गया है। ये 7 ऑफिसर्स कुत्तों का प्रबंधन देखेंगे। 15 सदस्यों वाली इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव, पशु कल्याण बोर्ड, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायत-ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन के साथ दो नगर निगमायुक्त को शामिल किया गया है। कमेटी प्राधिकरण स्तरों पर पशु जन्म नियंत्रण निगरानी के साथ आबादी प्रबंधन करेगी।