MI VS KKR: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला आज, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

MI Vs KKR: नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन में अब तक अपने दोनों शुरुआती मैच हार चुकी है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार वापसी की थी। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीम के कप्तान शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे, वहीँ 7:30 को मुकाबला शुरू होगा।
MI Vs KKR: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से मुंबई ने 23 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता ने केवल 11 बार बाजी मारी है।
वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने 9 बार जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। ऐसे में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस कोलकाता के खिलाफ मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
MI Vs KKR: कौन मारेगा बाजी?
वानखेड़े की पिच पर मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा, लेकिन केकेआर की टीम भी पूरी तरह तैयार है। यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है और दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि मुंबई इंडियंस अपनी हार की लय तोड़ पाती है या केकेआर एक और जीत दर्ज करती है।
MI Vs KKR: वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है, जिससे बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल सकते हैं। छोटी बाउंड्री होने के कारण छक्के और चौके लगाना भी सरल होता है। हालांकि, तेज गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी, तभी वे विकेट चटका सकते हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलने की संभावना है।
MI Vs KKR: मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 HD, स्टार स्पोर्ट्स खेल और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन दर्शकों के लिए जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
MI Vs KKR: संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
केकेआरः क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।