Lalu Yadav Land For Job Scam Case: लालू परिवार ने क्रिमिनल सिंडिकेड की तरह काम किया, लैंड फॉर जॉब मामले में चलेगा मुकदमा
- Pradeep Sharma
- 09 Jan, 2026
Lalu Yadav Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब
नई दिल्ली। Lalu Yadav Land For Job Scam Case: लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में शुक्रवार 09 जनवरी को अहम फैसला सुनाया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में कुल 98 आरोपियों में से 52 आरोपियों को आरोपमुक्त कर दिया है। जबकि, बाकी बचे आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए है।
Lalu Yadav Land For Job Scam Case: कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में 5 आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे में अब 41 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलेगा। मामले में अगली सुनवाई अब 29 जनवरी को होगी। अदालत ने कहा कि लालू परिवार ने क्रिमिनल सिंडिकेड की तरह काम किया।
Lalu Yadav Land For Job Scam Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोप गंभीर हैं और इस मामले में विस्तृत ट्रायल की आवश्यकता है।
Lalu Yadav Land For Job Scam Case: कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी और बच्चों के नाम अचल संपत्तियां जुटाईं। अदालत के अनुसार, इस पूरे मामले में अन्य आरोपियों ने भी आपराधिक षड्यंत्र में सक्रिय रूप से सहयोग किया।

