Breaking News
:

Kishwar Search Operation: 12000 फीट की ऊंचाई पर बंकर छिपे थे जैश के आतंकी, सर्दी में जिंदा रहने को इकट्ठा की भारी मात्रा में मैगी, सर्च ऑपरेशन में मिला सीक्रेट ठिकाना

Kishwar Search Operation

Kishwar Search Operation: श्रीनगर। पिछले साल पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में किश्तवाड़ जिले के ऊबड़-खाबड़ और बर्फीले पहाड़ों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों का एक मजबूत बंकर सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर बने इस कारगिल-स्टाइल बंकर में महीनों तक छिपे रहे।


Kishwar Search Operation: सुरक्षा बलों के अनुसार, बंकर में इतनी व्यवस्था थी कि आतंकी लंबे समय तक जिंदा रह सकते थे। तलाशी के दौरान 50 पैकेट मैगी, 20 किलो बासमती चावल, टमाटर, आलू जैसी ताजी सब्जियां, 15 तरह के मसाले, अनाज, खाना पकाने की गैस और सूखी लकड़ी बरामद की गई। इससे साफ है कि आतंकियों ने सर्दियों में भी टिके रहने की पूरी तैयारी कर रखी थी।


Kishwar Search Operation: बता दें कि, दो दिन पहले रविवार दोपहर जब सुरक्षाबल बंकर के पास पहुंचे, तो आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। इस हमले में सात जवान घायल हो गए। बाद में घायल हवलदार गजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। सोमवार को सुरक्षा बलों ने बंकर की पूरी जांच के बाद उसे ध्वस्त कर दिया।


Kishwar Search Operation: तीन दिन से जारी ऑपरेशन

किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ‘त्राशी-1’ नाम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो पिछले तीन दिनों से जारी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों को ओवरग्राउंड वर्कर्स और स्थानीय लोगों का सहयोग मिला हुआ था।


Kishwar Search Operation: स्थानीय सपोर्ट की आशंका

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इतने दुर्गम इलाके में कई एंट्री पॉइंट्स वाला मजबूत बंकर स्थानीय समर्थन के बिना संभव नहीं है। बड़ी मात्रा में राशन और खाने-पीने का सामान मिलने से एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मामले में चार स्थानीय लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा बलों ने साफ किया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी रहेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us