Indonesian Aircraft Missing: इंडोनेशिया में यात्री विमान लापता, 11 लोग हैं सवार; बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू
Indonesian Aircraft Missing: माकास्सर: इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में शनिवार दोपहर एक यात्री विमान के अचानक संपर्क से बाहर हो जाने से हड़कंप मच गया। इंडोनेशिया एयर ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित ATR-42 विमान योग्याकर्ता से माकास्सर की उड़ान भर रहा था और सुल्तान हसनुद्दीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:17 बजे मारोस रीजेंसी के ऊपर से गुजरते समय विमान का रडार और रेडियो संपर्क टूट गया।
Indonesian Aircraft Missing: राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी (Basarnas) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एयरनेव इंडोनेशिया से प्राप्त अंतिम निर्देशांकों के आधार पर टीमें रवाना कर दी हैं। Basarnas माकास्सर के ऑपरेशन प्रमुख आंदी सुल्तान ने बताया, “हम मारोस के लियांग-लियांग क्षेत्र में तीन संयुक्त खोज दल तैनात कर चुके हैं, जिनमें करीब 25 कर्मी शामिल हैं। इलाका दुर्गम है, इसलिए हर संभव संसाधन लगा दिया गया है।”
We are following reports in local media that an ATR 42-500, registration PK-THT, is missing in Indonesia.
The aircraft was flying over the ocean at low altitude, so our coverage was limited. We received the last signal at 04:20 UTC, about 20 km northeast of Makassar Airport.… pic.twitter.com/7qSroxEXfT
Indonesian Aircraft Missing: मारोस पुलिस प्रमुख डगलस महेंद्रजय ने भी संपर्क टूटने की पुष्टि की और कहा कि सभी एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं। अभी तक विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
Indonesian Aircraft Missing: गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2025 में मध्य पापुआ प्रांत में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे ने इंडोनेशिया के हवाई सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए थे। फिलहाल प्रशासन और एयरलाइंस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जांच का इंतजार कर रहे हैं।

