दिल्लीवासियों के लिए जरूरी खबर: गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई मार्ग रहेंगे बंद
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां राजधानी दिल्ली में अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में रिपब्लिक डे रिहर्सल परेड के मद्देनज़र दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रिहर्सल परेड के कारण 19 से 21 जनवरी तक राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 19, 20 और 21 जनवरी को सुबह लगभग 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सेंट्रल दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल और डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान रिहर्सल परेड का रूट विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ होते हुए इंडिया गेट और आगे सी-हेक्सागन तक जाएगा। इसी वजह से आसपास के क्षेत्रों में यातायात पर विशेष प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
रिहर्सल परेड के दौरान कर्तव्य पथ और उससे जुड़े कई प्रमुख रास्तों पर यातायात या तो पूरी तरह बंद रहेगा या फिर नियंत्रित किया जाएगा।
प्रभावित मार्गों में शामिल हैं -
कर्तव्य पथ से रफी मार्ग
कर्तव्य पथ से जनपथ
कर्तव्य पथ से मान सिंह रोड
कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन
इसके अलावा विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरा कर्तव्य पथ रिहर्सल के समय पूरी तरह से बंद रहेगा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की अपील
दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें, ताकि रास्ते में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। साथ ही परेड देखने आने वाले दर्शकों से निजी वाहनों का उपयोग न करने और बस व मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन साधनों को अपनाने की सलाह दी गई है।
एनक्लोजर के नाम नदियों पर आधारित इस बार गणतंत्र दिवस परेड देखने वाले दर्शकों के लिए बनाए गए बैठने के एनक्लोजर के नाम देश की प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं। दक्षिणी हिस्से में स्थित एनक्लोजर बीस, ब्रह्मपुत्र, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम में बैठने वाले दर्शकों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है, जिससे वे आसानी से अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच सकें।

