बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक
राजनांदगांव: राजनांदगांव के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में देर रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में बैंक के भीतर रखे कई आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक बैंक के भीतर से धुआं उठने लगा। शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी इस आग का पता देर से चला।
बैंक के भीतर आग तेजी से फैल गई, जिससे आवश्यक दस्तावेज नष्ट हो गए। फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई। गांधी चौक स्थित यह शाखा एक साल पहले शुरू हुई थी और यहां ग्राहकों की बड़ी संख्या है। बैंक में हुए नुकसान का आकलन फिलहाल जारी है। बैंक मैनेजर और स्टाफ से पुलिस जानकारी जुटा रही है। बसंतपुर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग के कारण हुए नुकसान का विस्तृत विवरण जुटाया जा रहा है।

