गणेश पंडाल में विवाद, DJ के शोर से परेशान बुजुर्ग ने की आत्महत्या

भिलाई: भिलाई में गणेश पंडाल में साउंड बॉक्स के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। 55 वर्षीय धन्नू साहू ने मानसिक प्रताड़ना और बेज्जती से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक, जो हार्ट के मरीज भी थे, ने घर में फांसी लगाकर जान दी।
सुसाइड नोट में मृतक ने विवाद के आरोपी गोल्डी वर्मा का नाम लिखा और पहले थाना में की गई शिकायत का भी उल्लेख किया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन पंडाल वालों ने फिर से विवाद उत्पन्न किया।
गोल्डी वर्मा ने 17 सितंबर की परमिशन लेटर को बुजुर्ग के मुंह पर फेंक दिया था, जिससे बुजुर्ग को मानसिक पीड़ा हुई और उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।