निक्षय मित्र बनकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गोद लिए पांच टीबी मरीज
- Rohit banchhor
- 14 Jan, 2025
क्षय उन्मूलन के लिए प्रत्येक नए मरीज के अनिवार्य नोटिफिकेशन, प्रत्येक नोटिफाइड मरीज का पूरा इलाज, सपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करना शामिल किया गया है।
MP News : भोपाल। टीबी उन्मूलन के लिए कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह आगे आए हैं। उन्होंने निक्षय मित्र बनने के साथ ही पांच टीबी मरीजों को गोद लिया है। वे 5 टीबी मरीजों की पोषण आहार की जिम्मेदारी उठाएंगे। मरीजों को 6 माह की उपचार अवधि तक प्रतिमाह फूड बास्केट उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत क्षय रोगियों को पोषण आहार की सहायता अतिरिक्त रूप से प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित समुदाय सहायता कार्यक्रम में कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर जुड़ सकता है।
MP News : इस दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान और क्षय उन्मूलन के लिए प्रत्येक समर्थ नागरिक इस जनभागीदारी कार्यक्रम से जुड़ सकता है। क्षय उन्मूलन के लिए भोपाल जिले में प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में अपनी स्वैच्छिक सहभागिता देने की अपील की हैं।बता दें कि टीबी मरीजों को फूड बास्केट में हाई प्रोटीन डब्राइट उपलब्ध करवाई जाती है, जिसमें प्रतिमाह 3 किलो आटा, 3 किलो तुवर दाल, 1 लीटर मूंगफली तेल, 1 किलो गुड़-मूंगफली चिकी एवं 1 किलो रोस्टेड चना मरीजों को दिया जा रहा है।
MP News : क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित इस समुदाय सहायता कार्यक्रम में समय-समय पर समाज के विभिन्न लोगों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से फूड बास्केट दी जा रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन किया जाना है। सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल 2030 के तहत टीबी से होने वाली मौतों को साल 2015 के मुकाबले 90 फीसदी तक कम किया जाना है। इसी के साथ नए प्रकरणों को 80 फीसदी तक की कमी पर लेकर आना है। क्षय उन्मूलन के लिए प्रत्येक नए मरीज के अनिवार्य नोटिफिकेशन, प्रत्येक नोटिफाइड मरीज का पूरा इलाज, सपोर्टिंग सिस्टम को मजबूत करना शामिल किया गया है।

