Chinnaswamy Stadium IPL 2026: क्या चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे आईपीएल के मुकाबले? जानें कर्नाटक सरकार ने क्या कहा...
Chinnaswamy Stadium IPL 2026: बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2026 के मैच कराने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला गृह विभाग द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद लिया गया।
Chinnaswamy Stadium IPL 2026: केएससीए के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने कहा कि संघ सभी सरकारी शर्तों और सुरक्षा मानकों को पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि अनुमति सरकार द्वारा तय की गई विशेष शर्तों के पालन पर निर्भर है।
Chinnaswamy Stadium IPL 2026: पिछले साल आरसीबी के ट्रॉफी जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद सभी क्रिकेट गतिविधियां रोक दी गई थीं और भीड़-प्रबंधन की कमी को हादसे की मुख्य वजह माना गया।
Chinnaswamy Stadium IPL 2026: केएससीए ने अब एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी के सामने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन प्रबंधन के लिए विस्तृत रोडमैप पेश किया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की अगुवाई वाली नई स्टेट एसोसिएशन टीम विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ क्रिकेट को वापस लाने की तैयारी कर रही है।
Chinnaswamy Stadium IPL 2026: आरसीबी ने भी केएससीए को सुरक्षा बढ़ाने के सुझाव दिए हैं, जिसमें स्टेडियम में 300-350 AI कैमरे लगाने और इसके लिए 4.50 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है। अंतिम निर्णय केएससीए की मैनेजिंग कमिटी की अगली बैठक में लिया जाएगा।

