CG Politics: कांग्रेस शासित निकायों में घपले-घोटालों पर आरोप पत्र जारी करेगी भाजपा: अरूण साव, कहा-जनता का आशीर्वाद बीजेपी के साथ

- Pradeep Sharma
- 29 Jan, 2025
CG Politics: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने बुधवार को कहा कि भाजपा, प्रदेश के निकायों में हुए कांग्रेस के घपले-घोटालों को लेकर आरोप पत्र जारी करेगी। और समय आने पर उसकी जांच करके उस पर कड़ी
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव ने बुधवार को कहा कि भाजपा, प्रदेश के निकायों में हुए कांग्रेस के घपले-घोटालों को लेकर आरोप पत्र जारी करेगी। और समय आने पर उसकी जांच करके उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार किसी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
CG Politics: डिप्टी सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वहीं दूसरी ओर, पिछले 1 साल में नगरीय निकायों में विकास के प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में काफी काम किए हैं। हमारी सरकार ने मोदी की एक-एक गारंटी पूरी की है, चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, महतारी वंदन योजना हो, पं. दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना हो, पीएससी घोटाले की सीबीआई जाँच हो, पीएससी में पारदर्शिता से भर्ती करना हो, रामलला दर्शन योजना हो, मोदी की एक-एक गारंटी का हमने अक्षरश: पालन करने का काम किया है।
CG Politics: डिप्टी सीएम साव ने कहा कि नगरीय निकाय का यह चुनाव प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है। नगरीय निकायों में प्रदेश के विकास की छाप दिखती है। हमारी सरकार जहाँ एक तरफ शहरों का सुव्यवस्थित विकास करेगी, हमारे शहर सुंदर बनें, स्वच्छ बनें, सुविधापूर्ण बनें, इसके लिए हमने योजना बनाकर काम करना प्रारंभ कर दिया है और उसे तेज गति से आगे लेकर जाएंगे।
CG Politics: साव ने कहा कि नगर निगम में कांग्रेस ने जो शहरों की दुर्दशा की है, घपले और घोटाले किए हैं, हर एक मामले प्रदेश की जनता के सामने हैं।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतिबद्धता से काम करेगी और इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर हमें जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भरपूर आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है।