CG News : आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम बच्ची पर हमला, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद बेकाबू स्थिति

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
अचानक गली के किनारे बैठे कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा और उसे जमीन पर गिराकर नोच डाला।
CG News : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिल दहलाने वाली घटना में एक मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब बच्ची अपने रोजमर्रा के रास्ते से मुख्य सड़क की ओर जा रही थी। अचानक गली के किनारे बैठे कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा और उसे जमीन पर गिराकर नोच डाला।
कैमरे में कैद इस खौफनाक मंजर ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। बच्ची चीखती रही, लेकिन हमलावर कुत्ते बेखौफ होकर उसे घायल करते रहे। आसपास मौजूद कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए डंडों के जरिए कुत्तों को भगाया और बच्ची की जान बचाई। तब तक बच्ची का शरीर जख्मों से भर चुका था। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश बेअसर, बढ़ रहे हमले-
यह घटना उस समय सामने आई है, जब देशभर में आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त 2025 को दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर न छोड़ने का सख्त आदेश दिया था। इसके बावजूद कोंडागांव जैसे छोटे शहरों में स्थिति बेकाबू बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली-मोहल्लों में बेखौफ घूमने वाले ये खूंखार कुत्ते हर दिन खतरा बन रहे हैं।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग-
इस घटना ने कोंडागांव के लोगों में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर तत्काल लगाम लगाई जाए। एक स्थानीय निवासी ने कहा, हमारे बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं। हर दिन कुत्तों के हमले की खबरें आ रही हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।