CG News : राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में शौर्य सागर ने कांस्य पदक जीता...
CG News : रजनीश सिंह, मुंगेली। मुंगेली के शौर्य राय सागर ने बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के छात्र और पत्रकार विनोद राय सागर के छोटे पुत्र शौर्य ने इस स्पर्धा में भाग लेकर यह सफलता प्राप्त की।
CG News : शौर्य ने इस उपलब्धि को अपने पीटीआई दिशान के मार्गदर्शन में हासिल किया। शौर्य 12वीं कक्षा के बायोलॉजी समूह के छात्र हैं। उनकी इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. धृतलाहरे, प्राचार्य अरुण जायसवाल और शिक्षकों ने खुशी जताई और बधाई दी।