CG News: स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबो-गरीब हरकतें, मच गई अफरा-तफरी, पहुंचाना पड़ गया अस्पताल

CG News: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम तोरा में स्थित शासकीय हाई स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चार छात्राएं स्कूल पहुंचते ही असामान्य व्यवहार करने लगीं। छात्राएं अचानक चीखने-चिल्लाने, हंसने और अपने हाथ-पैर पटकने लगीं। संयोग से उसी समय चिरायु स्वास्थ्य परीक्षण टीम स्कूल में मौजूद थी। स्थिति को देखते हुए टीम ने तीन छात्राओं को तुरंत नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
CG News: तीसरी बार हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह इस तरह की तीसरी घटना है। इससे पहले भी दो बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, जब शिक्षकों को किराए के वाहनों से छात्राओं को अस्पताल ले जाना पड़ा था। स्कूल की छुट्टियों के दौरान स्थानीय स्तर पर कैंपस को प्रेत बाधा से मुक्त करने के लिए कुछ अनुष्ठान किए गए थे, ताकि छात्रों के मन से भय निकाला जा सके। हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। शासकीय मिडिल स्कूल में भी ऐसी ही घटनाएं होने की बात सामने आई है, जिसके कारण छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है।
CG News: चिकित्सीय जांच और आश्वासन
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. एम. रजा ने बताया कि तोरा हाई स्कूल से लाई गई छात्राओं का व्यवहार असामान्य था। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव या दैनिक जीवन की कुछ घटनाएं इस तरह के व्यवहार का कारण हो सकती हैं। डॉ. रजा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चिकित्सा टीम तोरा का दौरा करेगी और सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।