CG News : पार्किंग में लगी आग, 10 बाइक जलकर खाक, कार भी चपेट में, लोगों की उड़ी नींद...

- Rohit banchhor
- 31 Mar, 2025
तोरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
CG News : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के तोरवा इलाके में वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार देर रात एक भयावह हादसा हो गया। रात करीब 2.30 बजे अचानक लगी आग ने पार्किंग में खड़ी 10 बाइकों को जलाकर राख कर दिया, जबकि एक कार का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज लपटों और धुएं ने अपार्टमेंट के निवासियों की नींद उड़ा दी।
CG News : घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक आग ने भारी नुकसान कर दिया था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्किंग में लगे एक होल्डर से चिंगारी निकलती दिखी थी, जिसके बाद आग ने तेजी से पैर पसार लिए। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरी पार्किंग धुएं और आग की चपेट में आ गई।
CG News : स्थानीय निवासियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक 10 बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं। एक कार भी आग की लपटों से नहीं बच सकी। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। तोरवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी।