CG Crime : लाखों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे...
CG Crime : रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। फरसगांव थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के जरिए लाखों की ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक बैरागी 32 वर्ष के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का निवासी है।
CG Crime : फरसगांव पुलिस ने बताया कि पीड़ित को Ares-pro नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था, जहां आरोपी ने उसे शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। पीड़ित ने आरोपी के विश्वास में आकर कुल 5 लाख 69 हजार रुपये का निवेश किया, लेकिन बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इस मामले में थाना फरसगांव में धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। क्योंकि मामला गंभीर था, एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने दीगर राज्य मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आरोपी की तलाश की।
CG Crime : पुलिस टीम ने रतलाम में आरोपी के घर पर रेड की, लेकिन वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी की लोकेशन रायपुर में मिली, और पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास घेरा बंदी की। यहां पुलिस ने दीपक बैरागी को गिरफ्तार किया, जो अपनी पहचान को छुपा नहीं सका और उसने घटना को स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पीड़ित से 5 लाख 69 हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस ने आरोपी से पर्याप्त साक्ष्य और सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। 12 दिसंबर को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।