CG Accident : रफ्तार का कहर, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक-युवती की मौत...

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
CG Accident : दुर्ग। जिले के कुम्हारी स्टेशन चौक पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक्टिवा पर सवार युवक और युवती की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। हादसा रात करीब 2.30 बजे हुआ, जब दोनों खारुन ग्रीन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे। मृतकों की पहचान हर्ष साहू 19 वर्ष और नेहा भास्कर 19 वर्ष के रूप में हुई है।
CG Accident : बता दें कि हर्ष साहू मनेंद्रगढ़ जिले का निवासी था और बीकॉम का छात्र था, जबकि नेहा भास्कर मॉडलिंग करती थी। वे दोनों अन्य दोस्तों के साथ ढाबा जा रहे थे, तभी स्टेशन चौक के पास एक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हर्ष और नेहा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रोहित साहू ने डायल 112 को कॉल करके मदद मांगी।
CG Accident : घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार खैरागढ़ निवासी अमित कुमार सिंह की बताई जा रही है। यह हादसा कुम्हारी क्षेत्र में हुए तीन सड़क हादसों में से एक है, जिसमें कुल 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।