मोहाली में बड़ा हादसा, पांच मंजिला बिल्डिंग ढहा, कई के दबे होने की आशंका, राहत कार्य जारी

मोहाली: मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह आज शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। सोहाना में एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। घटना की सुचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाओ कार्य जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जगह बिल्डिंग गिरी है वहां के साथ वाली इमारत की बेसमेंट पर काम चल रहा था। और वहां खुदाई चल रही थी, जिसके कारण इमारत की नींव हिल गई, और बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. बताया जा रहा है कि, मलबे में लगभग 10 से 15 लोगों के दबे होने की जानकारी है।
घटना कि जानकारी मिलते ही, मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। कुलवंत सिंह का कहना है कि अभी राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। एनडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी बचाव कार्य जारी है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।