Big Accident : महाकुंभ से लौट रही कार की रोडवेज बस से टक्कर, तीन की मौत...

- Rohit banchhor
- 30 Jan, 2025
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Big Accident : जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Big Accident : पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि महराजगंज जिले के धनहानायक गांव निवासी संजय सिंह 45 वर्ष, उनकी पत्नी विद्यावती 43 वर्ष, महेश तिवारी 52 वर्ष और उनकी पत्नी किरण देवी 47 वर्ष, गोरखपुर के खोरावर गांव की बिंदु सिंह 40 वर्ष और झगहा गांव की विमला देवी 50 वर्ष प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान कर अपने घर लौट रहे थे। गुरूवार तड़के जब इनकी कार जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस से सीधी भिड़ंत हो गई।
Big Accident : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश तिवारी, विद्यावती सिंह और किरण देवी को गंभीर चोटें आईं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर सभी घायलों को सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Big Accident : चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। बस में कोई यात्री सवार नहीं था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।