राहुल की चिंता छोड़ अपनी चिंता करें कृषि मंत्री शिवराज: उमंग सिंगार

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंह ने पलटवार किया है।कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की राहुल गांधी की चिंता छोड़े अपनी चिंता करें शिवराज सिंह चौहान 15 साल तक जनता ने उन पर भरोसा किया बदले में जनता को क्या मिला।सिंघार ने कहा कि किसान आज भी परेशान है,अब प्रदेश की जनता शिवराज सिंह को खोज रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय समाज को बांटने वाले जो बयान दिए क्या हुआ है राजद्रोह की श्रेणी में नहीं आते हैं।इसका भी जवाब शिवराज सिंह चौहान दे।कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना के किसान न्याय यात्रा पर दिए गए बयान पर बोले की कांग्रेस की सरकार में किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध होता था जब से बीजेपी की सरकार आई है किसान परेशान हो रहा है।अगर कांग्रेस किसानो की मांग कर रही है समर्थन तो क्या गलत कर रही है। किसानों से एमएसपी का किया था वादा लेकिन अब तक नहीं हुआ पूरा दूसरे राज्यों में सोयाबीन की खरीदी शुरू हो गई लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक क्यों शुरू नहीं की सोयाबीन की खरीदी।
बड़े नेताओं के किसान न्याय यात्रा से दूरी पर बोले की ऐसा कुछ भी नहीं है दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी समय-समय पर कांग्रेस की बैठकों में भी आते हैं प्रदर्शन में भी शामिल होते हैं।राहुल गांधी के बाद अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप लगाए है कहा आयोग में एक विचारधारा विशेष के लोगों को पद पर बिठाया जाता है।पर जो की ठीक बात नहीं है।