UP Crime : पति को नशीली दवा खिलाकर सुलाया, फिर आंख में मिर्ची डालकर प्राइवेट पार्ट काटा, पत्नी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 10 Aug, 2025
इस क्रूर हमले के बाद घायल पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
UP Crime : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक महिला ने अपने पति को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर सुलाया, फिर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस क्रूर हमले के बाद घायल पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार तड़के करीब 3 बजे की है, जब 37 वर्षीय अंसार अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ घर में सो रहा था। नाजनी ने पहले अंसार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया। इसके बाद उसने अंसार की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और धारदार हथियार से कई वार किए, जिसमें उसने पति के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। अंसार की चीख-पुकार सुनकर परिवारवाले कमरे में पहुंचे, लेकिन तब तक नाजनी फरार हो चुकी थी। अंसार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायबरेली रेफर कर दिया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या का प्रयास-
अंसार के भाई सूफियान के अनुसार, अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या के इटौंजा निवासी शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने के कारण उसने 8 महीने पहले नाजनी से दूसरी शादी की थी। सूफियान ने बताया कि नाजनी आए दिन अंसार को धमकियां देती थी। शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। डर के कारण अंसार देर रात तक जागता रहा, लेकिन सोते ही नाजनी ने इस क्रूर वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच-
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंसार को अस्पताल भिजवाया। अंसार के भाई की तहरीर पर नाजनी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाजनी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।