UP Accident : ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, दो की मौत, एक घायल
UP Accident : जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और भूसा से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर से चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना फतेहगंज बाजार के समीप घटी।
UP Accident : पुलिस के अनुसार, कंधरपुर गांव निवासी वादी संदीप सरोज ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके पिता बेचू सरोज और उनके भाई जितेन्द्र सरोज सुजानगंज से ट्रैक्टर पर पुआल का भूसा लादकर जौनपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार तीनों लोग घायल हो गए।
UP Accident : स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। घायल बेचू सरोज को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान विनोद उपाध्याय और बेचू सरोज के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

