Breaking News
:

Share Market Today 7th July:ट्रंप टैरिफ से सहमा शेयर बाजार, सपाट ओपनिंग से शुरुआत, 75 अंक लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी में भी गिरावट

Share Market Today 7th July: Started from Trump Tariff, Start from flat opening, 75 points rolled Sensex; Nifty also declines

 Share Market Today 7th July: नई दिल्ली/मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार 7 जुलाई को घरेलू बेंचमार्क सूचकांक मामूली गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई।


ओपनिंग वेल में सेंसेक्स 75.59 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,357.30 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 18.25 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,442.75 पर कारोबार कर रहा था। विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर चिंताएं और जेन स्ट्रीट पर सेबी की रिपोर्ट के नतीजे बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे।


टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स निफ्टी


मिडकैप 100 इंडेक्स 8.20 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,669.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 7.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,025.45 पर था। इस बीच, सेंसेक्स पैक में बीईएल, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, एसबीआई, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स रहे। ट्रेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us