Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का किया उद्घाटन, वित्तीय समावेशन पर दिया जोर

- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2025
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर के इंद्रावती भवन परिसर में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा, एटीएम और डिपॉजिट मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने इंद्रावती भवन के कर्मचारियों, नवा रायपुर के निवासियों और बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने बताया कि पहले योजनाओं की राशि नगद वितरण से लीकेज की समस्या रहती थी, लेकिन अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) और बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से हितग्राहियों तक राशि पारदर्शी और त्वरित रूप से पहुंच रही है। साय ने बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि इससे सरकार का “अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा” का संकल्प साकार हो रहा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने बैंकों से विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और बैंकिंग सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश बंसल, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक चंद्र सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।