Raipur City Crime : लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों रूपए का माल बरामद...

- Rohit banchhor
- 28 Feb, 2025
लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Raipur City Crime : रायपुर। थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव स्थित एक मकान में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात और नकदी सहित कुल 21 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की गई है।
Raipur City Crime : बता दें कि 24 फरवरी 2025 को थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के गोगांव स्थित प्रार्थिया टिकेश्वरी रजक के मकान में दो अज्ञात व्यक्तियों ने जबरन घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों ने प्रार्थिया के हाथ, पैर और मुंह को बांधकर उन्हें धमकाया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए। मामले में पुलिस के टीम ने जांच के दौरान भिलाई-दुर्ग निवासी सुनील चौहान उर्फ अप्पू 42 वर्ष को गिरफ्तार किया, जिसने अपने दो साथियों विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस 29 वर्ष और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी 28 वर्ष के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
Raipur City Crime : पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी विक्रम सिंह चौहान पूर्व में थाना सुपेला से हत्या के नियत से अपहरण के मामले में जेल निरूद्ध रह चुके हैं। वहीं आरोपी तीरेन्द्र चौहान पूर्व में थाना जामुल से मारपीट के मामले में जेल निरूद्ध रह चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 तोला सोना, 1 किलोग्राम चांदी के जेवरात, हीरे की अंगूठी, नकदी राशि, 2 दोपहिया वाहन, 3 मोबाइल फोन और अन्य सामान जप्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपए है।