Raipur Breaking : बाइक सवार दो युवक से 56 किलो चांदी बरामद, पूछताछ जारी...
- Rohit banchhor
- 15 Apr, 2025
मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब इस चांदी के दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।
Raipur Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खमतराई थाना पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई में 56 किलो 300 ग्राम चांदी जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। यह चांदी दो युवकों द्वारा दुपहिया वाहन पर बोरे में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब इस चांदी के दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।
Raipur Breaking : पुलिस सूत्रों के अनुसार, खमतराई थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को दुपहिया वाहन पर संदिग्ध रूप से बोरा लेकर जाते देखा। शक होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और तलाशी ली। बोरे की जांच करने पर पुलिस स्तब्ध रह गई, क्योंकि उसमें 56 किलो 300 ग्राम चांदी भरी हुई थी। पूछताछ में युवकों ने बताया कि यह चांदी महाराष्ट्र से लाई जा रही है, लेकिन उनके पास इसके वैध दस्तावेज नहीं थे।
Raipur Breaking : खमतराई थाना पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चांदी के खरीद-फरोख्त के दस्तावेज वैध हैं या नहीं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि यह चांदी किस व्यापारी की है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जीएसटी और आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी है।

