IML 2025 : इंटरनेशनल मास्टर लीग का शुभारंभ, इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच आज पहला मैच

- Rohit banchhor
- 08 Mar, 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे।
IML 2025 : रायपुर। राजधानी रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा खुशखबरी है। इंटरनेशनल मास्टर लीग (IML) टूर्नामेंट का शुभारंभ आज शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे।
IML 2025 : टूर्नामेंट का शेड्यूल-
इंटरनेशनल मास्टर लीग का आयोजन 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च को किया जाएगा। यह टूर्नामेंट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे लीजेंड खिलाड़ी शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए भी एक यादगार अनुभव होगा।
IML 2025 : पहला मैच इंडिया बनाम वेस्ट इंडीज-
आज के ओपनिंग मैच में इंडिया और वेस्ट इंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो मैदान पर अपने जोश और अनुभव का प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस मैच के शुभारंभ में उपस्थित रहेंगे और टूर्नामेंट को हरी झंडी दिखाएंगे।