CG News : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा करेगा 24 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौपा जायेगा ज्ञापन...
- Rohit banchhor
- 20 Oct, 2024
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन को कतई हल्के में न लें,आंदोलन की संख्या बल ही हमारी दुःख पीड़ा और आक्रोश को बयां करेगी।
CG News : महासमुंद। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तृतीय चरण में मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय महासमुंद में सामूहिक अवकाश लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करअपने पांच सूत्रीय मांगों के शीघ्र निराकरण के लिए जिलाधीश महासमुंद तथा जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा जायेगा। इस धरना प्रदर्शन में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई महासमुंद की बैठक जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी की अध्यक्षता तथा प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश प्रचार मंत्री केशव राम साहू जिला पदाधिकारी लाल साहू, नरेश पटेल, कौतुक पटेल, नन्द कुमार साहू, विजय प्रधान, प्रदीप वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, विनोद यादव, गजेन्द्र नायक कैलाश पटेल के विशिष्ट उपस्थिति में बुनियादी शाला पिथौरा में सम्पन्न हुई।
CG News : बैठक में पांच सूत्रीय मांग सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान दिया जावे,समतुल्य वेतन (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जावे, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल बो संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 02 सितम्बर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति / समयमान का विभागीय आदेश किया जावे,शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता दिया जावे तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते की एरियर राशि का समायोजन जी पी एफ/सी जी पी एफ खाता में किया जाने की मांग प्रमुख हैं।
CG News : इनके शीघ्र निराकरण के लिए जिला के समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग से 24अक्टूबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन रैली में सक्रीय भूमिका निभाकर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करने की अपील की। बैठक में प्रत्येक विकासखंड वार लक्ष्य निर्धारित की गई तथा विकासखंड अध्यक्षों ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला द्वारा दी गई लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन को कतई हल्के में न लें,आंदोलन की संख्या बल ही हमारी दुःख पीड़ा और आक्रोश को बयां करेगी।
CG News : इस विचार मंथन बैठक में खिलावन वर्मा, सालिक राम साहू, अनुप नायक, गौरी शंकर पटेल, सोमनाथ चौहान,तुलसी राम पटेल, वीरेन्द्र भोई, पवन यादव, नरेश बारीक, वारिस कुमार, विद्या चंद्राकार, रविशंकर बंछोर, खगेश्वर डड़सेना, दुष्यन्त चौधरी, प्रदीप कर, शिवप्रसाद तांडी, मोहित पटेल सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नन्द कुमार साहू एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।