CG Accident : तेज रफ्तार स्कूटी खड़े ट्रक से टकराई, दो की मौत...
- Rohit banchhor
- 19 Oct, 2024
घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG Accident : सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर रजपुरीकला के पास शनिवार शाम एक एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान जिला सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ पप्पू और असगर अंसारी के रूप में हुई है।
CG Accident : बता दें कि शनिवार शाम करीब 6 बजे स्कूटी सवार कृष्ण कुमार तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 13, बेलदगी रोड और असगर अंसारी निवासी वार्ड क्रमांक 05 सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीडी 1281 के पीछे जा घुसे। इस टक्कर में दोनों को गंभीर सिर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।