Raipur City News : अंबेडकर अस्पताल में 3 दिन की छुट्टियों के बीच 16 अगस्त को 2 घंटे खुलेगी OPD, आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे चालू

- Rohit banchhor
- 12 Aug, 2025
तीनों दिनों में आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) 24 घंटे हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में आगामी तीन दिनों (15-17 अगस्त 2025) के सरकारी अवकाश के दौरान मरीजों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि 16 अगस्त (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) खुली रहेगी। इसके अलावा, तीनों दिनों में आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) 24 घंटे हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि यह निर्णय विशेष रूप से बस्तर, बीजापुर और 400-500 किलोमीटर दूर से आने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अवकाश के दिनों में भी मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। इस व्यवस्था से दूरदराज के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।”
अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि OPD सेवाएं 16 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक संचालित होंगी। आपातकालीन सेवाएं तीनों दिन बिना किसी रुकावट के उपलब्ध रहेंगी। यह आदेश सभी संबंधित विभागों को भेज दिया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।
देखें आदेश की कॉपी