Practical Exam : उड़नदस्ता टीम ने स्कूल में मारा छापा, नकल करते पकड़े गए छात्र-छात्राएं...
- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2024
Practical Exam : रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने आरंग के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में
Practical Exam : रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने आरंग के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में नकल करते हुए तीन छात्र-छात्राओं को रंगे हाथों पकड़ा गया।
Practical Exam : बता दें कि जिला प्रशासन की उड़नदस्ता टीम के प्रमुख उपसंचालक रोजगार ए. ओ. लॉरी ने की टीम ने छापेमारी के दौरान 10वीं कक्षा के तीन छात्र-छात्राओं को पुस्तक लेकर प्रायोगिक परीक्षा देते हुए पाया। उड़नदस्ता टीम ने इन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा और बोर्ड को प्रकरण बनाकर भेजा है।
Practical Exam : उड़नदस्ता की टीम प्रायोगिक परीक्षा को प्रभावी बनाने के लिए अलर्ट है और नियमित रूप से छापेमारी कर रही है। नियमों के अनुसार विषय विशेषज्ञ को इंविजिलेटर नहीं बनाना चाहिए और परीक्षा के दौरान मुख्य गेट को खोलकर रखना चाहिए ताकि उड़नदस्ता की टीम को पहुंचने में आसानी हो। जिस विषय की परीक्षा हो, उस विषय को परीक्षा हॉल से 100 मीटर दूर रखा जाना चाहिए।
Practical Exam : यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि प्रायोगिक परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके। जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से परीक्षा के दौरान नकल करने वाले छात्रों में खौफ का माहौल है।