MP News : ‘खजुराहो के पत्थर बोलते हैं…’ द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन और रोजगार पर दिया जोर
MP News : खजुराहो। छतरपुर जिले के चंद्रनगर में स्थित द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह पांच सितारा होटल एक नई सौगात है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा। मुख्यमंत्री ने खजुराहो की अनूठी विशेषता बताते हुए कहा, “खजुराहो के पत्थर बोलते हैं”, और यही वजह है कि पर्यटक इस स्थल को देखने दूर-दूर से आते हैं।
MP News : कार्यक्रम में ओबेरॉय ग्रुप के मालिक अर्जुन ओबेरॉय ने बताया कि यह हेरिटेज प्रॉपर्टी मध्यप्रदेश की आत्मा को दर्शाएगी, जिसमें राज्य की संस्कृति, सभ्यता और विविधता देखने को मिलेगी। यह पैलेस 350 साल पुरानी ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। पैलेस में स्थानीय और वैश्विक शैली में डिजाइन किए गए कमरे टूरिस्टों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
MP News : इस अवसर पर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस नई सौगात की बधाई दी और बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जिक्र करते हुए सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में पर्यटन के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि इस साल राज्य में 526 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष 13 करोड़ 41 लाख पर्यटक मध्यप्रदेश का भ्रमण कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
MP News : कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही जब अर्जुन ओबेरॉय ने सीएम डॉ. मोहन यादव को भगवान कृष्ण की एक मूर्ति भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया। यह आयोजन बुंदेलखंड में पर्यटन, संस्कृति और रोजगार के नए आयाम खोलने का प्रतीक बना।

