MP News : ड्यूटी से गायब 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, एसीपी के औचक निरीक्षण में सामने आई लापरवाही

MP News : इंदौर। शहर के गांधीनगर थाने में ड्यूटी से गायब चार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सौम्या अग्रवाल ने थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को लाइन अटैच कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जानकारी के अनुसार, शहर में त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसीपी ने निरीक्षण किया, जिसमें गांधीनगर थाने में तैनात एएसआई विजय चौहान, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, दिनेश जाटव और सुनील पाल ड्यूटी से गायब मिले।
इसके अलावा एक पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया है।