Liquor Scam : चैतन्य बघेल को बुखार, हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को दी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने की हिदायत, अगली सुनवाई 26 को

Liquor Scam : बिलासपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की तबीयत बिगड़ गई है। चैतन्य को तेज बुखार होने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को उन्हें विधि-सम्मत सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 26 अगस्त 2025 को होगी।
चेतन्य बघेल के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि उनके मुवक्किल को तेज बुखार के साथ-साथ जेल में स्वच्छ पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि चूंकि अभियुक्त न्यायिक हिरासत में है, इसलिए याचिकाकर्ता को इस संबंध में ट्रायल कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
हालांकि, याचिकाकर्ता की ओर से चैतन्य की बीमारी का कोई मेडिकल दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं किया गया। फिर भी, परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने ईडी और जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि चैतन्य बघेल की स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर नियमों और कानून के तहत उचित कदम उठाए जाएं। कोर्ट ने जेल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि चैतन्य को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए।