Ind vs Aus: अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुआ भारत, तो टूट जाएगा ये 139 साल पुराना रिकॉर्ड, इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
Ind vs Aus: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका है। अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीतने में सफल रहती है, तो वह 139 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट जीतने वाली टीम बन जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शानदार जीत से की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। तीसरा मैच ड्रॉ रहा, और अब चौथा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है। अगर भारत यह मुकाबला जीतता है, तो वह सीरीज में अपनी बढ़त बनाए रखेगा।
Ind vs Aus: भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकता है, जो उसने गाबा टेस्ट में उतारी थी। आर अश्विन के संन्यास के बाद, उनकी जगह तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया गया है। चौथे टेस्ट में कोटियन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
Ind vs Aus: इस मैच की अहमियत और बढ़ जाती है, क्योंकि यदि भारत मेलबर्न में जीतता है, तो वह 1885 के बाद से मेलबर्न पर लगातार तीन टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बन जाएगा। भारत ने 2014, 2018 और 2020 में यहां जीत हासिल की थी, जिसमें 2018 में 137 रन की और 2020 में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था।

