DGP Rashmi Shukla:महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को चुनाव आयोग ने हटाया, विपक्षी दलों की शिकायत के बाद कार्रवाई

- Rohit banchhor
- 04 Nov, 2024
DGP Rashmi Shukla:महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को चुनाव आयोग ने हटाया, विपक्षी दलों की शिकायत के बाद कार्रवाई
DGP Rashmi Shukla:नई दिल्ली: महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया गया है। कई राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की। चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपा जाए। साथ ही, मंगलवार दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है।
DGP Rashmi Shukla:मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित आचरण अपनाने की चेतावनी दी थी। विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के दौरान, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करते समय निष्पक्षता बरतें।