CG Suspend : ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मिला शराब के नशे में, एसपी ने किया सस्पेंड...

- Rohit banchhor
- 23 Feb, 2025
पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि निलंबित पुलिसकर्मी को तुरंत रक्षित केंद्र में उपस्थित होना होगा।
CG Suspend : कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। यह घटना पाली पंचायत के नुनेरा ग्राम की है, जहां कुसमुंडा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी दादूरैया को शराब के नशे में पाया गया।
CG Suspend : बता दें कि पुलिसकर्मी दादूरैया ड्यूटी के दौरान शराब पीने के बाद एक प्रत्याशी के घर पहुंच गए। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ आवाज उठाई। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी के व्यवहार पर आपत्ति जताई और उन्हें शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। मामले की सूचना मिलते ही पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और पुलिसकर्मी को उनके बीच से निकाला।
CG Suspend : इसके बाद पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मी दादूरैया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के दौरान ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि निलंबित पुलिसकर्मी को तुरंत रक्षित केंद्र में उपस्थित होना होगा।