CG News :छत्तीसगढ़ के इस जिले में 40 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि, मक्के की फसल तबाह, लोगों ने शेयर किए हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो

- Rohit banchhor
- 13 Apr, 2025
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे शुरू कर दिया है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में रविवार को मौसम ने ऐसी करवट ली कि इलाका ‘शिमला’ बन गया। यहां करीब 40 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि हुई, जिसमें देसी आलू जैसे बड़े-बड़े ओले गिरे। स्थानीय निवासी इस हैरान करने वाले नजारे की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसने सबको चौंका दिया।
CG News : बता दें कि तेज बारिश के साथ हुई इस ओलावृष्टि ने जहां भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। खेतों में तैयार मक्के की फसल को ओलों ने भारी नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि फसल पकने की कगार पर थी, लेकिन ओलावृष्टि ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। रबी फसलों पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है।
CG News : मौसम की मार ने जनजीवन को भी प्रभावित किया। तेज हवाओं, बारिश और ओलों से कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे आवागमन में दिक्कतें आईं। हालांकि तापमान में कमी से गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन किसानों को फसल नुकसान की कीमत चुकानी पड़ रही है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे शुरू कर दिया है ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके।