CG Crime : सरपंच चुनाव जीतने की चाह में उपसरपंच की हत्या की दी सुपारी, 6 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime : कोरबा। जिले के ग्राम पंचायत कुरथा बुढ़ापारा में 6 जनवरी को हुए गोलीकांड का खुलासा अब पुलिस ने कर दिया है। इस घटना में कृष्णा पांडेय नामक युवक की हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका निशाना असल में उपसरपंच रामकुमार मरकाम था। पुलिस ने मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से एक पिस्टल, दो मैग्जिन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
CG Crime : एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गोलीकांड राजनीतिक रंजिश के चलते हुआ था। मुख्य आरोपी गजेंद्र सोरठे ने पंचायत के उपसरपंच रामकुमार मरकाम की हत्या के लिए दो लोगों, रामकुमार और राजकुमार को सुपारी दी थी। गजेंद्र की भाभी पंचायत की सरपंच थीं और इस बार वह सरपंची का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी। इस चुनाव में उपसरपंच और रोजगार सहायक ने गजेंद्र की राह में रुकावट डाली, जिससे वह नाराज था और इस हत्या की योजना बनाई।
CG Crime : गजेंद्र ने मोरगा निवासी विरेंद्र आर्माे से संपर्क किया और एक लाख रुपये में पिस्टल, दो मैग्जिन और कारतूस प्राप्त किए। इसके बाद, उसने रामकुमार और राजकुमार को घात लगाकर उपसरपंच और रोजगार सहायक की हत्या करने का निर्देश दिया। 6 जनवरी की रात जब कृष्णा पांडेय उपसरपंच की बाइक पर बैठकर आ रहा था, तो आरोपी ने गोली चला दी। हालांकि, गोली उपसरपंच को न लगकर कृष्णा पांडेय को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
CG Crime : गांव के शिव प्रसाद ने आरोपी गजेंद्र को रामकुमार और राजकुमार से मिलवाया था। पुलिस ने कई दिनों तक जांच की और अंततः सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।