UP News : मिट्टी से बनी राखी से सजेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलाई, महिलाओं की अनूठी पहल

UP News : गोरखपुर : इस रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलाई गोरखपुर की माटी से बनी खास टेराकोटा राखियों से सजेगी। गोरखपुर की महिलाओं ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत अपनी पारंपरिक टेराकोटा कला के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए विशेष राखियां तैयार की हैं। इन राखियों में न केवल गोरखपुर की मिट्टी की सोंधी खुशबू और परंपरा की झलक है, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की थीम को भी शामिल किया गया है।
UP News : 200 टेराकोटा राखियां सीएम ऑफिस भेजी गईं
गुरुवार, 7 अगस्त को ‘एक जिला एक उत्पाद’ पहल के तहत गोरखपुर की अतरंगी कलाकारी से जुड़ी महिलाओं ने 200 टेराकोटा राखियां मुख्यमंत्री कार्यालय भेजीं। इन राखियों में फूल-पत्तियों की पारंपरिक डिजाइनों के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस की भावना को दर्शाने वाली तिरंगा थीम वाली राखियां भी शामिल हैं। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर ये राखियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कलाई पर बंधेंगी, जो गोरखपुर की महिलाओं की मेहनत और कला का प्रतीक होंगी।
UP News : टेराकोटा कला को नई पहचान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से गोरखपुर की टेराकोटा कला को ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत विशेष पहचान मिली है। इस पहल ने न केवल इस प्राचीन कला को पुनर्जनन दिया, बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अतरंगी कलाकारी से जुड़ीं दीपिका सिंह ने बताया, “हमने इन राखियों को पूरे मन और मेहनत से मुख्यमंत्री जी के लिए तैयार किया है। उनकी बदौलत टेराकोटा कला को नया जीवन मिला है, और आज हमारी कला को देश-विदेश में पहचान मिल रही है।”
UP News : महिलाओं में उत्साह और गर्व
टेराकोटा कलाकार ऋतु अग्रहरि और शालू कुमारी ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी की कलाई पर हमारी बनाई राखी देखना हमारे लिए गर्व का क्षण होगा। उनकी प्रेरणा और समर्थन से टेराकोटा कला को न केवल प्रोत्साहन मिला, बल्कि हम जैसे कलाकारों को आत्मविश्वास और सम्मान भी प्राप्त हुआ है।” इन राखियों को बनाने वाली महिलाओं में उत्साह और गर्व का माहौल है, क्योंकि उनकी मेहनत अब मुख्यमंत्री के जरिए पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनेगी।
UP News : राखियों में बसी गोरखपुर की मिट्टी की सोंधी खुशबू
ये टेराकोटा राखियां गोरखपुर की मिट्टी से गढ़ी गई हैं, जिनमें स्थानीय कला और संस्कृति की गहरी छाप है। इन राखियों को बनाने में महिलाओं ने अपने हाथों से बारीक डिजाइनों को उकेरा है, जो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम दर्शाती हैं। तिरंगा थीम वाली राखियां स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन के पर्व को और भी खास बनाती हैं।
UP News : मुख्यमंत्री का गोरखपुर से गहरा नाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर के साथ गहरा जुड़ाव रहा है। गोरखनाथ मंदिर के महंत के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। टेराकोटा कला को बढ़ावा देना भी उनकी ऐसी ही एक पहल है, जिसने स्थानीय कारीगरों, विशेषकर महिलाओं, को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का अवसर दिया है।