अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक, आग लगने से जलकर ख़ाक

बालोद: ज़िले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के शिकारीटोला गाँव में एक भीषण दुर्घटना हुई। एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई। ट्रक धूँ-धूँ कर जलने लगी और कुछ ही समय में पूरी तरह से ख़ाक हो गई।
ट्रक ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ट्रक को पूरी तरह जलने से बचाया नहीं जा सका। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक के जलने से भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।