मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 03 Nov, 2024
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी मोबाइल फोन और नकदी राशि को भी बरामद कर लिया है।
CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। केशकाल में एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। केशकाल पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सभी मोबाइल फोन और नकदी राशि को भी बरामद कर लिया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, बोरगांव निवासी जितेंद्र गांधी ने 2 नवंबर की सुबह केशकाल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 और 2 नवंबर की मध्यरात्रि में उनकी मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर मोबाइल फोन और काउंटर में रखे करीबन 20,000 रुपये नकद चुरा लिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
CG News : पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी पटेल और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों और सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल की आईएमईआई नंबर के माध्यम से चोरों का पता लगाया। संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो केशकाल में किराए के मकान में रह रहा था।
CG News : पूछताछ के दौरान सोनू यादव ने अपने साथी संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। दोनों आरोपियों ने दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसकर अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन और नकदी चुराई थी। पुलिस ने सोनू यादव से तीन मोबाइल और 6708 रुपये नकद तथा संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से तीन मोबाइल और 10,860 रुपये नकद बरामद किए। कुल मिलाकर 1,60,728 रुपये का सामान बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।