Share Market: लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 700 अंक फिसला, निफ़्टी में भी गिरावट
Share Market: मुंबई/नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल देखा गया। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने नकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया। सोमवार को बाजार में आई इस गिरावट का मुख्य कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों के साथ-साथ आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में आई कमजोरी रही।
सुबह 9:30 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 80,751.20 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 185 अंक टूटकर 24,565.70 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 750 अंक और निफ्टी 200 अंक तक नीचे चला गया था।

