Raipur City News : भोजली महोत्सव के समापन पर शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई

- Rohit banchhor
- 09 Aug, 2025
भोजली महोत्सव प्रकृति के श्रृंगार का प्रतीक है और आदिवासी समाज हमेशा प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीता है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शनिवार को भोजली महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है, जब ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का नारा दिया गया था। भोजली महोत्सव प्रकृति के श्रृंगार का प्रतीक है और आदिवासी समाज हमेशा प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीता है।
भाजपा पर विदेशी सामान बहिष्कार को लेकर तंज-
भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भाजपा मुश्किल में फंसती है, तो वह जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, विदेशी सामान के बहिष्कार की बात करने से पहले प्रधानमंत्री को अपने चश्मे, जूते, कपड़े, पेन, कार और हवाई जहाज जैसे विदेशी सामानों का त्याग करना चाहिए। बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल लोगों को बरगलाने का काम करती है।