Create your Account
Raipur City Crime : मुंबई के होटल में रायपुर पुलिस की दबिश, महादेव एप से सट्टा संचालित कर रहे 5 गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने मुंबई के एक होटल में दबिश देकर महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने मुंबई के एक होटल में दबिश देकर महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना गंज के अपराध क्रमांक 281/24 के अंतर्गत की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Raipur City Crime : बता दें कि रायपुर के फाफाडीह स्थित एक्सप्रेस-वे अंडर ब्रिज के नीचे, एक चारपहिया वाहन में महादेव एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और एक थार कार जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 16.85 लाख रुपये आंकी गई।
Raipur City Crime : आरोपियों से पूछताछ के बाद, रायपुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि उनके अन्य साथी मुंबई में बैठकर महादेव एप के माध्यम से सट्टा चला रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर मुंबई भेजा गया। टीम ने मुंबई में जूहू तारा स्थित होटल रमी जेस्ट लाइन में दबिश दी, जहां 5 लोग ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए पकड़े गए।
Raipur City Crime : पकड़े गए आरोपियों में कपिल मेहरा 34 वर्ष निवासी जबलपुर, रोहित पंजवानी 34 वर्ष निवासी बिलासपुर, शेखर कुकरेजा 35 वर्ष निवासी जबलपुर, अनमोल पथरिया 27 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश और सागर चेतवानी 24 वर्ष निवासी बिलासपुर है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 2 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, नगद 11,640 रुपये और 2 पेन ड्राइव जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।
Related Posts
More News:
- 1. Inching closer to US Presidential election, Kamala Harris Reflects on Fond Memories with Her Grandfather in India
- 2. Magadh Express train, splits into two, no casualties, first visuals emerge
- 3. Istituto Marangoni : फैशन और डिजाइनिंग में आर्ची ने पाया सफलता का मुकाम, पेरिस में दुनिया के टॉप इंस्टीट्यूट में इस्टीटूटो मारांगोनी स्कूल में मिला ग्रेजुएशन अवार्ड, सुबोध सिंघानिया और मिनाली सिंघानिया भी बने अवॉर्ड फंक्शन के गवाह
- 4. अवैध शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 4.320 लीटर अंग्रेजी शराब एवं नगदी रकम बरामद
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.