अब ED की रिमांड पर सौरभ, चेतन, शरद, अभी भी छिपे हैं कई राज...

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक धन कुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल अब ईडी की रडार पर रहेंगे। भोपाल कोर्ट ने तीनो को 6 दिनों की रिमांड पर सौंप दिया। दरअसल तीनो अभी तक न्यायिक हिरासत में थे। लेकिन अब तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ हैं। अब ED ने तीनों की रिमांड मांगी थी। ईडी ने इसके लिए कोर्ट में आवेदन दिया था,जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए।
MP News : मंगलवार को तीनो को विशेष अदालत मे पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें ईडी ने छः दिन की रिमांड पर लिया है। अब तीनों से अवैध संपत्ति के मामले में ईडी पूछताछ करेंगी। ईडी ने विशेष न्यायाधीश के समक्ष याचिका लगाकर प्रोटेक्शन वारंट मांगा था। ईडी का कहना है कि तीनों जेल में बंद हैं, लेकिन प्रोटेक्शन वारंट जारी है उनसे पूछताछ के लिए ईडी के सुपुर्द किया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने भी ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए थे कि वह आरोपियों को पहले कोर्ट में पेश करें इसके बाद तीनो को अदालत मे पेश किया गया।
MP News : लम्बी बहस के बाद कोर्ट ने सौरभ चेतन और शरद को छः दिन की रिमांड पर दे दिया है।दरअसल, सौरभ शर्मा शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर से लोकायुक्त की टीम लंबी पूछताछ कर चुकी है, जहां कई बातों पर से तो पर्दा उठ गया है, लेकिन अभी भी कई अनसुलझे सवाल ऐसे हैं जिनका खुलासा होना बाकि है. जिसमें सबसे अहम मेडोंरा के जंगल में मिली कार में नगदी और जेवरात किसके थे।. तीनों को पहले अलग-अलग बिठा कर बात हो चुकी है।
MP News : जबकि तीनों की अलग-अलग भी बातचीत हो चुकी है. माना जा रहा है कि ईडी की पूछताछ में भी कुछ अलग जानकारियां सामने आ सकती हैं। क्योंकि तीनों से अब तक खुलकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। बता दे की ईडी जेल से ही तीनो को गिरफ्तारी कर ली थी और इसकी आधिकारिक पुष्टि एक्स पर ट्वीट करके दी थी। जेल मे तीनो की सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ के जवानो को लगाया गया था।