MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान, नशा नाश की जड़ है, समाज से इस बीमारी को दूर करेंगे

MP News: भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति और ऑपरेशन मछली को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने नशे को समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही, ऑपरेशन मछली के तहत पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए अपराधियों को सख्त संदेश दिया।
MP News: नशा: समाज का नाश करने वाली जड़
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के लिए नाश की जड़ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच साल पहले शुरू किए गए नशा मुक्ति अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों से शराब की दुकानों को हटाया गया है, ताकि पवित्र स्थानों की गरिमा बनी रहे। डॉ. यादव ने समाज से नशे की बीमारी को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "नशा केवल शराब तक सीमित नहीं है। सुलोचन जैसे लोग तरह-तरह के नशे में लिप्त हैं, जो समाज को खोखला कर रहे हैं। हम शपथ लेते हैं कि मध्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाएंगे।"
MP News: ऑपरेशन मछली: अपराधियों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने भोपाल में हाल ही में शुरू किए गए ऑपरेशन मछली का जिक्र करते हुए बिना किसी का नाम लिए कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "भोपाल में पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है। हर गली-नाके पर पुलिस तैनात है। चाहे कोई कितना बड़ा हो, कितने बड़े रसूख वाला हो, कितना बड़ा कारोबारी हो, या किसी से भी जुड़ा हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"
ऑपरेशन मछली के तहत पुलिस ने अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
MP News: समाज से अपील
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे नशा मुक्ति अभियान में सरकार का साथ दें और अपने आसपास की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाना है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा।"